माँ बाप के क़दमों में जन्नत है माँ बाप से शुरू हर मन्नत है
ज़िन्दगी में सच्चा कामयाब वोही है जिसके दिल में हमेशा उनकी इज़्ज़त है
माँ बाप से छीन कर खुशियाँ हासिल की तो बेकार हैं खुशियाँ
उन्हें दर्द में देखकर भी दिल न रोया तो बेकार है बेताबियाँ
जो अपने माँ बाप का नही वो किसी और का कैसे होगा
उन्हें खुश रखना ही ज़िंदगी में है सबसे बड़ी कामयाबियाँ
जिन्होंने हमे जन्म दिया हमसे उन्हें कभी ग़म नही मिलना चाहिए
उनकी खुशी के लिए हमे नामुमकिन को भी मुमकिन बना देना चाहिए
माँ बाप को ग़म देने से कभी खुशियाँ नही मिलती
ऐसे तो जो हैं वो भी हमारे पास से हैं चली जाती
खुशनसीब हैं वो जो अपने माँ बाप के कहने से पहले उनकी आरज़ू पूरी करते
ऐसे बन्दों को खुदाई कामयाबी का मुकाम है बना
ज़िन्दगी में सच्चा कामयाब वोही है जिसके दिल में हमेशा उनकी इज़्ज़त है
माँ बाप से छीन कर खुशियाँ हासिल की तो बेकार हैं खुशियाँ
उन्हें दर्द में देखकर भी दिल न रोया तो बेकार है बेताबियाँ
जो अपने माँ बाप का नही वो किसी और का कैसे होगा
उन्हें खुश रखना ही ज़िंदगी में है सबसे बड़ी कामयाबियाँ
जिन्होंने हमे जन्म दिया हमसे उन्हें कभी ग़म नही मिलना चाहिए
उनकी खुशी के लिए हमे नामुमकिन को भी मुमकिन बना देना चाहिए
माँ बाप को ग़म देने से कभी खुशियाँ नही मिलती
ऐसे तो जो हैं वो भी हमारे पास से हैं चली जाती
खुशनसीब हैं वो जो अपने माँ बाप के कहने से पहले उनकी आरज़ू पूरी करते
ऐसे बन्दों को खुदाई कामयाबी का मुकाम है बना
0 comments:
Post a Comment