Monday, 24 December 2012

A tribute to parents

       माँ बाप के क़दमों में जन्नत है माँ बाप से शुरू हर मन्नत है
ज़िन्दगी में सच्चा कामयाब वोही है जिसके दिल में हमेशा उनकी इज़्ज़त है 
माँ बाप से छीन कर खुशियाँ हासिल की तो बेकार हैं खुशियाँ
उन्हें दर्द में देखकर भी दिल न रोया तो बेकार है बेताबियाँ
जो अपने माँ बाप का नही वो किसी और का कैसे होगा
उन्हें खुश रखना ही ज़िंदगी में है सबसे बड़ी कामयाबियाँ 
जिन्होंने हमे जन्म दिया हमसे उन्हें कभी ग़म नही मिलना चाहिए
उनकी खुशी के लिए हमे नामुमकिन को भी मुमकिन बना देना चाहिए 
माँ बाप को ग़म देने से कभी खुशियाँ नही मिलती
ऐसे तो जो हैं वो भी हमारे पास से हैं चली जाती
खुशनसीब हैं वो जो अपने माँ बाप के कहने से पहले उनकी आरज़ू पूरी करते
ऐसे बन्दों को खुदाई कामयाबी का मुकाम है बना

0 comments:

Post a Comment

 

Copyright © Hot Photos Design by O Pregador | Blogger Theme by Blogger Template de luxo | Powered by Blogger